पाकुड़: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहरवासियों ने नगर परिषद के चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग नगर परिषद से की है। शहरवासी सौरभ कुमार, अभिषेक रजक, फिरोज आलम, अंशु साहा, चंदन हलदार, तस्लीम आलम ने बताया कि ठंड से रात्रि में सफर करने वाले राहगीर काफी परेशान है। ठंड के कारण खासकर ठेला, रिक्शा चालक व मजदूर ठंड से बचाव के लिए सड़क किनारे गिरा कूट, लकड़ी, प्लास्टिक आदि को जलाकर आग तापने को मजबूर है। अगर नगर परिषद की ओर से शहर के रविंद्र चौक, इंदिरा चौक, अम्बेडकर चौक, हरिण चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन म, खुदीराम चौक, विवेकानंद चौक आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी जाए तो ठेला, रिक्शा चालक, मजदूर व राह चलते लोगों को ठंड से बचाव के लिए काफी हद तक राहत मिलेगी।
