बरहड़वा: बरहड़वा प्रखंड सभागार कक्ष में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सर्व प्रथम पूर्व बैठक में लिए गए प्रस्ताव व कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसके पश्चात आज की बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। बैठक में बरहड़वा सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पंकज कर्मकार ने बताया कि आठ नवम्बर से पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ होगी । जो 10 नवम्बर तक चलेगा। पल्स पोलिय अभियान का सफल संचालन को लेकर तीन नवंबर से पांच नवंबर तक स्वास्थ्य कर्मियो को प्रशिक्षण दी जाएगी। इसके साथ ही बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की वस्तुस्थिति, लक्ष्य एवं प्राप्ति पर चर्चा की गई। प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 8 से 10 तक तीन दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने तथा 0 से 5 वर्ष तक के एक भी बच्चे पोलियो की दो बूंद खुराक लेने से वंचित नहीं रहे इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सफाई अभियान चलाकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिए। वहीं उप प्रमुख अब्दुल कादिर ने स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। इस मौके पर एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार, डॉ ऋषभ देव, मोरसलीम खान, बीपीएम दिनेश कुमार, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर महफूज आलम, एचटीएस वसीम अख्तर, महिला पर्यवेक्षिका रश्मि प्रियंवदा, अरूणा मिंज, देवव्रत राय सहित अन्य उपस्थित थे।
