भागलपुर: संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में आज वामदलों की संयुक्त बैठक स्थानीय भीखनपुर स्थित सीपीआई जिला कार्यालय में हुई। बैठक की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, भाकपा के जिला सचिव देव कुमार यादव एवं जिला परिषद सदस्य अवधेश राय आदि बैठक में शामिल हुए।बैठक से जारी संयुक्त प्रेस बयान में वाम नेताओं ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर होती है।बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वाम नेताओं ने बताया कि देशव्यापी आह्वान पर 30 दिसम्बर 2024 को भागलपुर मुख्यालय में वामदल विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।
