जागरूकता का जिले में नहीं दिख रहा है असर,सरपट नाबालिग सड़कों पर दौड़ा रहे है टोटो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : जहां सड़क सुरक्षा कोषांग एवं उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार लगातार जागरूकता हेतु स्कूल एवं अन्य जगह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में जागरूकता का कोई असर नहीं दिख रहा है। पाकुड़ में वाहन चालक खुलेआम सड़क सुरक्षा नियमों का धज्जियां उड़ा रहे है। पाकुड़ में नाबालिग द्वारा बिना निबंध के सरपट टोटो दौरा रहे है। जो विधि विरोध है। जब तक किसी को लाइसेंस नहीं मिलता है तब तो वह किसी प्रकार के वाहन को चलाने का अनुमति सरकार नहीं देती, वहीं नाबालिग को तो बिल्कुल नहीं चलाना चाहिए। फिर भी सोमवार को अंजना के निवासी एक 13 वर्षीय बालक खुलेआम सड़क पर सरपट टोटो दौरा रहा था, मजे की बात ये भी देखिए उस टोटो में वो पैसेंजर भी लेकर आया था, अब अगर किसी प्रकार से टोटो अनियंत्रित हो जाए तो क्या वह नाबालिग उसे टोटो को संभाल पाएगा ? क्या उस नाबालिग के हाथों में इतना दम है कि वह अनियंत्रित होते हुए टोटो को संभाल सके, फिर भी बड़े बड़े और समझदार लोग जागरूक होकर भी न जाने कैसे नाबालिग बच्चों द्वारा चलाया जा रहा टोटो पर कैसे सवार हो जाता है, और प्रश्न ये भी उठता है कि अभिभावक भी नाबालिग को कैसे टोटो चलाने दे देता है, वही सरकार द्वारा चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान क्या धरातल पर उतर कर कार्य कर रही है, ये भी एक प्रश्न कही न कही ये सब प्रक्रिया से होता नजर आ रहा है।अब आगे आखिर कब लोग जागरूक होंगे ये भी देखने वाली ही बात है। कुछ वाहन के
जांच अपने मनमानी कर जिला परिवहन नियमों की अनदेखी कर रहे है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल