तालझारी: झारखंड सरकार के द्वारा ‘अबुआ आवास’ योजना की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब लोगों को तीन कमरों का पक्के का मकान बनाकर दी जाती है। इस योजना को झारखंड सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के रूप में देखी जाती है। लेकिन तालझारी प्रखंड में इस योजना को लेकर लाभुकों द्वारा गबन और उगाही का आरोप लगाया गया है। दरअसल, तालझारी प्रखंड के सकडभंगा पंचायत के ग्रामीण मुनी मुर्मू, मोनिका सोरेन, मेरी मरांडी एवं बाले मुर्मू ने तालझारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार के कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सकड़भंगा पंचायत के मुखिया रोजलीन मुर्मू एवं उसका पति अनिल हांसदा के द्वारा हम सभी लाभुकों से 15-15 हजार रुपए करके लिया है। और कहां है कि तुम लोगों का अबुआ आवास हो जाएगा। साथ ही कहा कि जो बकाया किस्त जो तुम्हारे खाते में नहीं आया है वह भी आ जाएगा। वही इस मामले को लेकर बीडीओ पवन कुमार ने कहां की जांच किया जा रहा है जांच कर इसकी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को जल्द ही भेज दी जाएगी। जांच में सही पाए जाने पर मुखिया के ऊपर उच्च पदाधिकारी के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
