बरहरवा: हेलमेट पहनने के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से,पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अमित कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को बरहरवा थाना के निकट बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट जुर्माना के भय है नहीं अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए पहने। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आए दिन सड़क दुघर्टना में लोगों की मौत होने की खबर सुनने को मिल रही है। इस लिए कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट जरूर पहनें, वहीं चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें । इसके साथ ही वाहन परिचालन के समय स्पीड पर भी नियंत्रण रखें । आप जब गाड़ी लेकर घर से निकलते हैं तो आपके पूरे परिवार आपका सकुशल घर लौटने का इंतजार करते हैं। आपकी एक छोटी सी भुल आपके परिवार उजड़ने का कारण बन सकता है। हेलमेट और सीटबेल्ट आपके परिवार उजड़ने से बच सकते हैं। इस मौके पर एसआई रामानुज यादव, एएसआई राजनाथ साह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित थे।
