बरहरवा: एनीमिया एवं रोग मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में ब्लॉक टास्क फोर्स एवं बरहरवा अस्पताल प्रबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई| बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा ने किया, बैठक के दौरान मलेरिया, एवं कालाजार, की रोकथाम के साथ फाइलेरिया, तथा डेंगू एवं जापानी इंसेफेलाइटिस, तथा चाइना कलकूड़ा,जैसे जानलेवा बीमारी के संबंध में चर्चाएं की गई| बैठक के दौरान बताया गया कि मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए जहां मच्छरदानी लगाकर सोना आवश्यक है, वह घर के अगल-बगल में गंदा पानी जमा नहीं होने देना है, वोही घर के अगल-बगल की साफ सफाई एवं मच्छरदानी लगाकर सोने के फायदे के बारे में बताया गया| यह अभी बताया गया कि| यदि संभव हो सके तो रोग मुक्ति के लिए सप्ताह में एक दिन उपवास रखना चाहिए यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है | इसके अलावा बैठक में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के कार्यों की समीक्षा की गई, साथ में अस्पताल में कैमरा लगाने एवं बिल्डिंग बनाने पर चर्चा की गई| इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर उप प्रमुख लंबूकादिर, नगर पंचायत के श्यामल दास, लोकेश कुशवाहा, डॉ ऋषभ कुमार देव, डॉ पंकज कर्मकार, डॉ नवल किशोर, अजय कुमार, दिनेश कुमार, स्वप्न मंडल, दिनेश शाह, आदि उपस्थित थे |
