पाकुड़ : रविवार को विधिक सलहाकार कमला राय गागुंली ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भी पाकुड़ के शहरी,एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद योग्य लोगों को चिह्नित कर लोगों के बीच एलेक्स फाउंडेशन के एलेक्स सैम सूनिता मरांडी से संपर्क कर चिन्हित योग्य व्यक्ति के बारे में बताया और एलेक्स फाउंडेशन ने इस दौरान जरूरतमंद के बीच अधिक से अधिक संख्या में कंबल वितरण किया गया।
