लिट्टीपाड़ा : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को राशन दुकानदारों की बैठक प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में एमओ ने सभी राशन दुकानदारों को अनाज वितरण समय पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृत लाभुकों के साथ बाहर चले गए वैसे लाभुक जो कई महीने से अनाज उठाव नहीं करता है उन्हें डिलीट करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन कार्डधारी का पुत्री की शादी हो गयी है और वे यहां नहीं रहता है उनका नाम अविलम्ब राशन कार्ड से हटा दे। इसके अलावे जो राशन कार्डधारी सम्पन्न है और गलत तरीके से राशन कार्ड बना कर सरकारी अनाज का लाभ ले रहा है। वैसे लाभुक की सूची अविलम्ब दे ताकि उनका राशन कार्ड डिलीट किया जा सके।
एमओ ने कहा कि अनाज वितरण में कोई भी दुकानदार किसी भी प्रकार से सरकारी नियमो का उल्लंघन नही करे और अनाज उचित मात्रा में दे। लाभुकों को राशन कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने में सम्बंधित क्षेत्र के दुकानदार सहयोग करें। बैठक में राशन दुकानदार मंटू मंडल, भरत सोरेन, शिवपूजन मंडल, श्रीनाथ मुर्मू, गुनामुनि रजवार, अतुल चन्द्र मंडल, लखन प्रसाद भगत उपस्थित थे।
