बरहरवा। पाकुड़ विधायक के प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा है कि क्षेत्र के जनता के समस्या का समाधान के प्रति विधायक निशात आलम हमेशा तत्पर रहते हैं, यही वजह है कि, प्रत्येक मंगलवार को बारहरवा तथा पाकुड़ मुख्यालय स्थित विधायक कक्षा में क्षेत्र के लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचते हैं,एवं उनका निदान किया जाता है| उन्होंने आगे बताया कि, न सिर्फ प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में ही आम जनता की समस्याएं सुनी जाती है, बल्कि महीने में दो-तीन दिन स्वयं विधायक श्रीमती निशात आलम पाकुड़ तथा बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा भी करती हैं ताकि आम जनता के बीच जाकर उनके समस्या को सुना जा सके तथा उसका निदान भी किया जा सके |यही वजह है कि पूर्व विधायक आलमगीर आलम के द्वारा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए किए गए सर्वांगीण विकास कार्य को देखते हुए, पाकुड़ की जनता ने श्रीमती निशात आलम को, चुनाव में जीता कर विधानसभा भेजा है| उन्होंने यह भी बताया कि, मंगलवार को भी रामनगर, पालश्बूना, बिनोदपुर अग्लो, तथा बरहरवा, नगर पंचायत क्षेत्र से, प्रेम कुमार रजक अजमेरा खातून, मुमताज खातून अंगद टूरी शाहिदा खातून, सहित काफी संख्या में महिलाएं मैया सम्मान योजना, भूमि संबंधित विवाद, राशन कार्ड में नाम चढ़ाने, दाखिल खारिज की समस्या, को लेकर विधायक कक्षा में पहुंची थी, जहां पर सभी आगंतुक शिकायतकर्ता का शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया एवं उनका वनस्पॉट निदान भी किया गया, साथ में वैसे समस्या जो आला अधिकारी से संबंधित था, उन्हें आग्रतार कार्रवाई के लिए विभाग को लिख दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी ना हो, मंगलवार को विधायक कक्षा में जनसुनवाई के दौरान शफातुल्लाह शेख बरहरवा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजीत टुडू, जिला महासचिव मिथुन कुमार अभय शर्मा, आदि उपस्थित थे |
