दुमका(DUMKA): दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के फुसारो ब्रिज के पास अचानक एक चलती ट्रक में भयावह आग लग गई. बीच सड़क ट्रक धू धू कर जलने लगा. घटना के बाद अफ़रा तफ़री का माहौल पैदा हो गया. हालाकि घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है. आग लगने के बाद चालक ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई.
इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक पर दाल लोड है. बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर ब्लास्ट होने के कारण ट्रक में आग लगी है.
