बक्सर जिले के पुराना भोजपुर में एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. धुआं करने को लेकर हुए झगड़े में 40 वर्षीय रामजी राम की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, अनुसूचित टोला निवासी रामजी राम अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास-फूस जलाकर धुआं कर रहे थे. इसी पर पड़ोसी झलकू राम ने आपत्ति जताई और बहस के बाद अपने पिता के साथ मिलकर रामजी राम पर हमला कर दिया. बेरहमी से लाठी से पीटने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे झलकू राम और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है.
मृतक बेहद गरीब परिवार से थे. उनके बेटे की कोरोना काल में मौत हो चुकी थी. परिवार को चलाने वाला ये एकलौता व्यक्ति था. अब पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
