भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला लोदीपुर थाना के पास जिछो पोखर का है, जहां आइसक्रीम नहीं देने पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मृतक की पहचान सरधो निवासी 22 वर्षीय दुखन तांती के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, भागवत कथा के दौरान दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहा था. इसी दौरान एक युवक आया और फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा. दुकानदार के इनकार करने पर बहस हो गई और बदमाश ने पिस्तौल निकालकर दुखन के मुंह में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक की मां ने कहा कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
