Desk : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई है. सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया.
छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन दो होमगार्ड जवान ग्रामीणों के कब्जे में आ गए. हमलावरों ने दोनों जवानों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इतना ही नहीं, गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस टीम पर यह हमला उस समय हुआ जब वह इलाके में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. ग्रामीणों ने अचानक हमला बोलते हुए पुलिस को घेर लिया और हिंसा पर उतर आए.
बिहार में पुलिस पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. राज्य के कई जिलों में अवैध शराब कारोबारियों और ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीमों पर हमला करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल, घायल होमगार्ड जवानों का इलाज कराया जा रहा है, और पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है.
