मुरलीगंज : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित साक्षात्कार परिणाम में के पी कॉलेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डा. जवाहर पासवान को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU) के प्राचार्य पद के लिए चयनित किया गया है। उनके इस अभूतपूर्व चयन पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है और कॉलेज परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित एक भव्य स्वागत समारोह में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. डा. राजीव कुमार मल्लिक और बी एन एम यू के प्रॉक्टर प्रो. बी एन बिवेका ने भी डा. पासवान को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों ने डा. पासवान का स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की।
प्राचार्य डा. जवाहर पासवान ने अपने सम्मानित अतिथियों को मुंह मीठा कराया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बर्सर प्रतीक कुमार, नोडल पदाधिकारी डा. शिवा शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रविंद्र कुमार, डा. मो. अली अहमद मंसूरी, डा. विजय कुमार पटेल, डा. संगीता सिन्हा, डा. पूनम कुमारी, वरीय प्राध्यापक महेंद्र मंडल, डा. राज कुमार, डा. नजराना, डा. राघवेंद्र कुमार, लेखापाल देवाशीष देव, नीरज कुमार निराला सहित कॉलेज परिवार के सभी सदस्य और छात्र-छात्राएं इस मौके पर उपस्थित थे।
इस चयन ने न केवल डा. पासवान की मेहनत और समर्पण को सम्मानित किया है, बल्कि के पी कॉलेज मुरलीगंज के शैक्षिक वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। इस सफलता को महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
