रांची: हजारीबाग में हुई हिंसा के बाद झारखंड पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें राज्यभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
जानिये बैठक का मुख्य उद्देश्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य रमजान, ईद, सरहुल और रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. बैठक में राज्य के प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (IG), क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG), वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल होंगे.
सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को आदेश पत्र जारी किया है, जिसमें जिलों को संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में हिंसा रोकथाम, गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और खुफिया तंत्र को मजबूत करने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
हजारीबाग में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस को हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
