रांची: भाजपा नेता और कांके जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ रांची बंद का असर पूरे शहर में दिख रहा है. बंद के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया, जिससे कई इलाकों में तनावपूर्ण माहौल है. इसी बीच कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि पत्रकार जब बंद और विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें धक्का दिया, उनके साथ हाथापाई की और उनके कैमरों तथा अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
हल्का बल का किया गया प्रयोग
मीडियाकर्मियों पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. हालांकि, घटना के बाद पत्रकारों में नाराजगी देखी जा रही है. गौरतलब है कि अनिल टाइगर की हत्या के बाद से भाजपा और अन्य संगठनों में आक्रोश है. इस घटना को लेकर भाजपा, आजसू और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) समेत कई संगठनों ने रांची बंद का आह्वान किया था.
कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
फिलहाल, शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, लेकिन इस हिंसा के बाद माहौल और गरमा गया है.
