रांची: एचईसी की राशि रक्षा मंत्रालय प्रोजेक्ट के अंतर्गत काफी लंबे समय से बकाया चला आ रहा था जो माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी के अथक प्रयास से यह राशि एचईसी को मिला और आज दिनांक 27/03/2025/ को एच.ई.सी मुख्यालय में प्रबंधन के साथ भाजपा नेता श्री विनय जायसवाल के बीच लंबे समय वार्ता चली, जिसमें तीन माह का वेतन देने पर सहमति बनी साथ साथ सप्लाई कर्मियों पूर्व कि भाँति कार्य करते रहेंगे आगे कोई दिक्कत नहीं होगी एच.ई.सी में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल फीस कम करने की मांग की गई जिसमें प्रबंधन ने कहा कि कर्मियों के बच्चों की फीस जरूर से जरूर माफ कराया जाएगा। इस कार्य के लिए रांची के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री संजय सेठ जी एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल जी को महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ में विकास तिवारी, सुनील पाण्डे, रविकांत, सरोज कुमार, सुनील कुमार, बालमकुंद शर्मा, मनोज कुमार, संजय कुमार, नरेश राम, उदय शंकर, सुधीर चौधरी, अनिल तिवारी, मोहमद असलम, घनश्याम ठाकुर, सुजीत झा, जॉन तिग्गा ने भी इस कार्य के लिए आभर व्यक्त किया।
