भागलपुर: बिहार में होमगार्ड भर्ती 2025 के तहत आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हुई, लेकिन नवगछिया, बगहा और अरवल में यह प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई. इसी के विरोध में नवगछिया जीरोमाइल चौक पर होमगार्ड अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया और एनएच-31 को जाम कर दिया.
हिरासत में कई प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने बुलडोजर और ट्रकों पर चढ़कर नारेबाजी की. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब अभ्यर्थी नहीं माने तो लाठीचार्ज किया गया. इतना ही नहीं एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी जड़ दिया गया. वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
दरअसल, भागलपुर में 666 रिक्तियों की घोषणा की गई, लेकिन इसमें नवगछिया पुलिस जिला को शामिल नहीं किया गया. इससे यहां के अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सकते, जिससे वे नाराज हैं. प्रदर्शनकारियों ने नवगछिया को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी. फिलहाल, पुलिस ने जाम हटा दिया है और प्रदर्शनकारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
