डेस्क : बिहार के मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां सुपौल से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस चलते-चलते आग का गोला बन गई. यह घटना पिपराकोठी हाईवे की है, जहां अचानक बस में आग लग गई.
बस भागता रहा ड्राइवर
हैरानी की बात ये है कि बस में पहले से आग लगी थी, लेकिन इसके बावजूद ड्राइवर बस को तेज़ रफ्तार से भगाता रहा. जैसे ही बस बंगरी ओवरब्रिज के पास पहुंची, आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया.
हादसे में यात्री हल्के घायल
आग फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हालांकि, इस हादसे में कुछ यात्री हल्के घायल हुए हैं, लेकिन बड़ी जनहानि नहीं हुई.
