साहिबगंज। उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना की प्रगति का आकलन किया गया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए ‘आकांक्षा’द्वारा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस कार्य में आ रही बाधाओं को एक महीने के भीतर निस्तारित करने को कहा। शकुंतला घाट, बिजली घाट और ओझाटोली घाट के सौंदर्यीकरण और समतलीकरण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने इन घाटों के विकास को प्राथमिकता देते हुए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया।इसके अलावा गंगा किनारे स्थित 80 गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित करने की योजना को गति देने के निर्देश दिए गए। गंगा तट पर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने की बात कही गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, डीपीओ नमामि गंगे अमित मिश्रा, समिति के अन्य सदस्य और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने परियोजना को सफल बनाने के लिए समन्वय स्थापित करने पर सहमति जताई।
