साहिबगंज। आगामी 11 अप्रैल को सिद्धो-कान्हू जन्म दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत और ठहराव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल, मंच, बैठने की व्यवस्था एवं जनसुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सिद्धो-कान्हू मुर्मू संथाल हूल आंदोलन के नायक थे, जिनकी जयंती पर हर वर्ष भोगनाडीह में श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री,झारखंड सरकार की उपस्थिति प्रस्तावित है।
