रांची (RANCHI): सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों के लिए खुशखबरी! अब झारखंड की हेमंत सरकार आपको रील्स बनाने के लिए देगी 10 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि. दरअसल, राज्य सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को प्रोत्साहित करने और झारखंड के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है.
क्रिएटर्स को किया जाएगा सम्मानित
इस योजना के तहत, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर झारखंड की खूबसूरत वादियों, ऐतिहासिक स्थलों और संस्कृति को दिखाने वाली रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा. रील्स यूनिक और जानकारीपूर्ण होनी चाहिए, और सरकार को रील के प्रचार-प्रसार का अधिकार रहेगा, हालांकि इंफ्लूएंसर को श्रेय जरूर मिलेगा.
सरकार इंफ्लूएंसर्स को होटल में दो दिन की मुफ्त ठहरने की सुविधा और यात्रा साधन भी उपलब्ध कराएगी. एक साल में एक ही बार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
फिलहाल इस योजना को विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार की मंजूरी मिल चुकी है, और कैबिनेट अप्रूवल के बाद इसे लागू किया जाएगा. झारखंड सरकार की यह पहल सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल कर राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम है.
