विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज में जागरूकता रैली और विचार गोष्ठी का आयोजन: डा.अशोक कुमार आलोक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रानीगंज ।  वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करने के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जागरूकता रैली का शुभारंभ एन एस एस के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया, जिन्होंने कॉलेज परिसर से होकर आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया। इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार आलोक ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है” और इस दिन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें नियमित रूप से स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए, ताकि हम न केवल अपने बल्कि समाज के स्वास्थ्य को भी सशक्त बना सकें।

उपप्रधानाचार्य डॉ. नूतन आलोक ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस स्वास्थ्य से संबंधित वैश्विक समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।

प्रोफेसर इंदु कुमारी ने कहा कि यह दिन हमें बेहतर जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के पदाधिकारी प्रोफेसर भूषण कुमार यादव ने एन एस एस स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के समाज में विशेष रूप से मलिन बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएं।

प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने वर्ल्ड हेल्थ डे के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह दिन हमें वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में प्रोफेसर बुद्धिनाथ सिंह, प्रोफेसर योगेंद्र यादव, प्रोफेसर सुभाष चंद्र सिंह, प्रधान सहायक रीतेश राज, मनीष कुमार समेत महाविद्यालय के कई शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने सभी को स्वास्थ्य के महत्व को समझने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की