बगहा: बिहार के बगहा जिले के देवीपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ रविवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. वजह—शक। पत्नी के चरित्र पर संदेह में वह इतना अंधा हो गया कि बेरहमी से उसका गला रेत दिया। हैरानी की बात ये रही कि हत्या के बाद आरोपी कहीं भागा नहीं, बल्कि पूरी रात खून से सने कमरे में लाश के पास बैठा रहा.
मृतका की शादी 2005 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. गांववालों और मृतका के भाई के मुताबिक, आरोपी अक्सर शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था और चरित्र पर संदेह करता रहता था. एक बार इस मामले में केस भी हुआ, लेकिन पंचायत के जरिए सुलझा लिया गया। महिला ने बच्चों की खातिर कभी शिकायत नहीं की, लेकिन आखिरकार अपनी जान गंवा बैठी.
सुबह जब कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसी पहुंचे और लाश देखकर सन्न रह गए. मौके से आरोपी को हिरासत में लिया गया और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. पुलिस जांच में शक और घरेलू हिंसा की पुष्टि हुई है.
