रांची: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आगामी 19 और 20 अप्रैल 2025 को झारखंड में आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के पहले एयर शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज, 9 अप्रैल 2025 को जिला के वरीय पदाधिकारियों ने खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम का निरीक्षण किया।
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले इस एयर शो को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी, सेना के अधिकारियों और आम लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते और अन्य आवश्यक इंतजामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन ने एयर शो में होने वाली गतिविधियों और इसकी तैयारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता और सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। साथ ही, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता रांची, डॉ. सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। भारतीय वायुसेना की ओर से ग्रुप कैप्टन श्री गिरीश कोमर ने भी निरीक्षण दल के साथ मौजूद रहकर आवश्यक जानकारी साझा की।
यह पहला अवसर है जब झारखंड में भारतीय वायुसेना इस तरह का भव्य एयर शो आयोजित कर रही है, जिसको लेकर आम लोगों में भी काफी उत्साह है। जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
