भागलपुर. जीवन जागृति सोसायटी ने आज एक अभिनव और जनोपयोगी पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों की मदद और राहत सुनिश्चित करना है। इस पहल के अंतर्गत संस्था ने उन लोगों के लिए समाधान खोजा है, जो सफर के दौरान अपना कोई कीमती सामान या दस्तावेज गाड़ियों में भूल जाते हैं।संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया, “मैं एक चिकित्सक होने के नाते रोज़ाना देखता हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग विभिन्न कार्यों – जैसे ज़मीन की खरीद-बिक्री, इलाज, कोर्ट-कचहरी आदि – के लिए शहर आते हैं। इस दौरान वे जीप, टेंपो या टोटो जैसी गाड़ियों से यात्रा करते हैं, और अक्सर जरूरी कागज़ात, दवाइयों की पर्चियां या जांच रिपोर्ट जैसी चीज़ें गाड़ी में छूट जाती हैं। ड्राइवरों को भी इन्हें लौटाने की इच्छा होती है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि सामान के मालिक तक कैसे पहुँचा जाए।”
इसी समस्या का समाधान करते हुए, सोसायटी ने सभी छोटे वाहनों पर एक विशेष स्टीकर लगाने का निर्णय लिया है। इस स्टीकर पर संस्था का पता और संपर्क नंबर दर्ज होगा, जिससे लोग यदि किसी दुर्घटना की स्थिति में मदद चाहते हों, या कोई सामान वाहन में भूल गए हों, तो संस्था से संपर्क कर सकें।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि अगर कोई चालक वाहन में मिला सामान संस्था को सौंपता है, तो संस्था उसका रिकॉर्ड विडियोग्राफी सहित रखेगी और उसे प्रमाणपत्र भी देगी कि उसने ईमानदारी से एक बैग संस्था को सौंपा है। सामान लौटाने की यह प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित होगी।इस कार्यक्रम के दौरान कई नए सदस्य भी संस्था से जुड़े, जिनमें पिंकी बगोड़िया, सुनंदा रक्षित और दीपा रॉय प्रमुख हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक, ऑटो एसोसिएशन
बंशीलाल कन्हैया , मो. इजराइल, सचिव सोमेश यादव, सुनील सिंह, आभा पाठक, संगीता साह, विनीता साह, मृत्युंजय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
