साहिबगंज। शनिवार को सरकार के उप सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (झारखंड) के निर्देशानुसार “युवा आपदा मित्र योजना” के अंतर्गत चयनित आपदा मित्रों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने हेतु प्रबंधन प्रशिक्षण कक्ष भुवनेश्वर, ओडिशा के लिए रवाना किया गया। इस प्रशिक्षण दल में साहेबगंज जिला के पूजा कुमारी, नितु कुमारी, कुणाल कुमार पासवान, गौरव दत्ता और सुब्रत रक्षित शामिल हैं, जो राज्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रशिक्षण से पूर्व उपायुक्त हेमंत सती एवं अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद एक कुशल मास्टर ट्रेनर के रूप में समुदाय को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने का संदेश दिया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्य करने हेतु सक्षम बनाना है, ताकि वे समाज में जागरूकता फैला सकें और संकट की घड़ी में प्रभावी सहायता प्रदान कर सकें। यह पहल राज्य में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
