भागलपुर : भारत के संविधान निर्माता और समाज सुधारक बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला पदाधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की।
प्रदेश कार्यालय परिसर में स्थित बाबा साहेब के तैलचित्र पर प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति श्री सुमित कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरफराज डब्लू वाहिदी समेत अनेक पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने देश की प्रगति में अद्वितीय योगदान दिया है। उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुए सभी को समाज में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए और संगठन में एकजुट होकर मानव अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।
