बोरियो (संवाददाता): बोरियो थाना क्षेत्र के जीरुल मोड़ के समीप बीते रात को घर के बाहर खड़ी एक ट्रैक्टर गायब हो गई। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक ने बोरियो थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गौरपाड़ा डुमरचीर निवासी ट्रैक्टर चालक नाड़े पहाड़िया ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह पिछले 4 महीने से जीरूल मोड़ के एक मकान में किराए पर रह रहा था। बीते शनिवार को पटलोहरा में सड़क निर्माण कार्य करने के बाद शाम 5 बजे उसने अपनी ट्रैक्टर (जेएच 17वी 7474) को जीरूल मोड़ स्थित अपने किराए के मकान मालिक के घर के आंगन में खड़ी कर दी और रात को खाना खाकर सोने चला गया।
अगले दिन सुबह 6 बजे जब वह उठा तो उसने देखा कि आंगन से ट्रैक्टर गायब है। उसने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन ट्रैक्टर का कोई पता नहीं चला।
बोरियो थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 27/25 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
