जिरवाबाड़ी तुरी टोला में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी क्षेत्र के तुरी टोला, काली मंदिर के समीप सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश महासचिव मुन्ना यादव, संजय यादव और विमल यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर केक काटा गया और स्कूली बच्चों के बीच मिठाई, कॉपी, पेंसिल, रबर, पेंसिल बॉक्स सहित पाठ्यक्रम की अन्य सामग्री वितरित की गई।

राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी और उनके द्वारा दिए गए संदेशों से अवगत कराया। उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील की कि वे अपने सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए नजदीकी विद्यालय में अवश्य भेजें, ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने “शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो” के नारे को बुलंद करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पढ़ने और पढ़ाने का आह्वान किया।

इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश महासचिव मुन्ना यादव, संजय यादव, विमल यादव, साहिबगंज प्रखंड अध्यक्ष रामावतार सिंह, सेवानिवृत्त लिपिक सुरेश रामानी, जितेंद्र तुरी, राजा तुरी, पिंकू तुरी, विक्की तुरी, शिवलाल तुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की