तालझारी (झारखंड): तालझारी प्रखंड क्षेत्र के दुधकोल गांव में बुधवार को एक भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से पधारे पंडित ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ किया।
इस कलश शोभा यात्रा में तालझारी, बेलदारचक, दुधकोल, लालमाटी, मखानी एवं आसपास के क्षेत्रों से 551 कुंवारी कन्याएं और महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा मंगलहाट गंगा घाट से शुरू होकर इंग्लिश, सग्रमपुर, मखानी, लालमाटी, बेलदारचक और तालझारी होते हुए कथा स्थल दुधकोल पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने “जय श्री राम”, “जय श्री राधे” और “जय श्रीकृष्ण” जैसे भक्तिमय नारे लगाए, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल छा गया।
गंगा घाट पर पहुंचकर, कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल भरा। इसके बाद, इन कलशों को दुधकोल के महुवा बगान परिसर में आयोजित यज्ञशाला में स्थापित किया गया और इस प्रकार कलश यात्रा संपन्न हुई।
इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के दौरान, वृंदावन से आई कथावाचिका साध्वी पूजा ब्रज किशोरी प्रतिदिन शाम 07 बजे से अमृतमय कथा प्रवचन करेंगी।
इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा किस्कू, कपुरचंद तुरी, लखन पंडित, दिनेश पंडित, पप्पू पंडित, सुबोल पंडित, चंदन ठाकुर, राजाराम ठाकुर, कपुरचंद तुरी, बलराम पंडित सहित समिति के सदस्य और ग्रामीण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
