भागलपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ‘बिहार के बूथ स्तरीय एजेंट-1’ के दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में भागलपुर जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण 16 और 17 अप्रैल 2024 को भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंध संस्थान में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय संसद का भ्रमण भी शामिल था।
भागलपुर जिला संगठन, भागलपुर महानगर संगठन और नवगछिया जिला संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए, विपिन बिहारी सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुरक्षा पर चर्चा की।
जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने बताया कि आज की निर्वाचन प्रक्रिया केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार के डबल इंजन के कारण निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की ‘न्याय के साथ विकास’ वाली सरकार ने बिहार को जंगल राज के आतंक से मुक्ति दिलाई है, जिससे समाज के सभी वर्ग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और सुशासन की सरकार में शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
