धनबाद : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2025) के सफल और निष्पक्ष आयोजन को लेकर दिनांक 24.04.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को पेन एवं पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन पर जोर देते हुए उपायुक्त ने सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, परीक्षा सामग्री को केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सशस्त्र बल एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने एनटीए कोऑर्डिनेटर को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी, बिजली, पानी, शौचालय और पावर बैकअप जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्रीमती मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, परीक्षा सामग्री की आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। छात्रों के प्रवेश और निकास द्वार पर कड़ी निगरानी रखने तथा प्रवेश के दौरान गहन तलाशी लेने के भी निर्देश दिए गए।
परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित करने और उसके माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, एसडीएम श्री राजेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार झा और एनटीए कोऑर्डिनेटर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
