भागलपुर.पीरपैंती : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज पीरपैंती विधानसभा के शेरमारी बाजार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन कैंडल मार्च निकला गया साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया गया लोगों ने हाथों में काला पट्टा बांधकर विरोध जताया विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता मनीष दास निवर्तमान जिला मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार आतंकवादियों और जिहादियों के द्वारा भारत के लोगों को धर्म पूछ कर जान मार दिया जा रहा है यह अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी कहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को संदेश दिया कि आप आगे बढ़े आपके साथ पूरा देश खड़ा है और पाकिस्तान को नशे से खत्म कर आतंकवाद को पूर्णता समाप्त कर दिया जाए
प्रदर्शन में पीरपैंती भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरे राम शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को जगाने की आवश्यकता है अब नहीं जागेंगे तो कब जागेंगे आज हिंदुओं को धर्म पूछ पूछ कर मारा जा रहा है कल हमारे घर घुस घुस कर के मारा जाएगा यह भारत बर्दाश्त नहीं करेगा और देश उचित निर्णय ले पूरा देशवासी मोदी जी के साथ हैं।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहां की लगातार आतंकवादियों का पंख फड़फड़ाते जा रहा है इसे अब काटने की आवश्यकता है जब तक इनका पंख नहीं कटेगा तब तक यह बाज नहीं आएंगे
पूर्व जिला महामंत्री मुरारी पासवान ने कहा कि देश कुछ दिनों से उबल रहा है जिस प्रकार के देश के बच्चे बच्चे के दिमाग में इस आतंकवादियों के द्वारा दहशत फैलाने का कोशिश किया जा रहा है अब भाजपा समेत पूरा एनडीए एवं भारत के संपूर्ण देश आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयारहै इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनीष दास, मुरारी पासवान, देवेंद्र चौधरी,हरेराम शर्मा, मनोज शास्त्री अशोक पांडे, दीपक ठाकर ,महेंद्र पोद्दार ,रविंद्र पोद्दार,लोजपा से सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, सागर पासवान ,किशमिश ठाकुर राजीव पासवान, संतोष पांडे, गोलू पांडे,निरंजन देशवाल, पंकज सिंह ,दीपेंद्र पनवाल राहुल राय, आदि शामिल हुए।
