भागलपुर : आशा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने नीतीश कुमार को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए कहा कि वे अब राज्य की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं हैं।
आरसीपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद हमला होना सरकार की बड़ी चूक है।
बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी सिर्फ कागजों पर है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में शराब खुलेआम बिक रही है, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
आरसीपी सिंह ने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है और पटना जैसे शहरों में भी दिनदहाड़े हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार का प्रशासन पर से इकबाल खत्म हो चुका है।
प्रेस वार्ता में आशा पार्टी के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी हंसल सिंह, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी इंजीनियर जयकांत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
