पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र से लापता हुई 19 वर्षीय प्रतिमा कुमारी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल के तारापीठ से सकुशल बरामद कर लिया है। निरूलाल तुरी की पुत्री प्रतिमा कुमारी के लापता होने की शिकायत 27 अप्रैल को मालपहाड़ी ओपी में दर्ज कराई गई थी।
ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक टीम गठित कर युवती की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से युवती के पश्चिम बंगाल के तारापीठ में होने का पता चला। पुलिस टीम ने बिना देर किए तारापीठ पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए प्रतिमा कुमारी को सकुशल बरामद कर लिया।
इसके पश्चात, कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण कर युवती को उसके माता-पिता को सुपुर्दगीनामा के तहत सौंप दिया गया। ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि युवती सुरक्षित है और मामले में आगे भी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई की सराहना की है।
