जामताड़ा : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक सीपी सिंह की शिकायत पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है. इतना ही नहीं इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को धोखेबाज और समाज का तोड़ने वाला व्यक्ति बताया है.
उन्होंने कहा कि बच्चा यदि गलती करता है तो पुलिस है, जांच होगी. इरफान अंसारी गलत का साथ नहीं देता है, लेकिन बेवजह किसी को फंसा कर जेल भेजने से कोई लड्डू नहीं मिल जाएगा. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में कोई आतंकवाद नहीं है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सभी धर्म का सम्मान करें. मैं मुस्लिम हूं, लेकिन सभी जाति धर्म का सम्मान करते हूं. आरएसएस बजरंग दल के लोग भी उल्टा सीधा बोलते रहते हैं, क्या सभी को जेल भेजने का काम करें. उन्हें सुधरने का मौका देते हैं. यहां हेमंत सोरेन की सरकार है, जो सबका विकास-सबका सम्मान देने का काम करती है.
बता दें कि विधायक सीपी सिंह ने रांची निवासी एक नाबालिग के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
