रांचीः झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन 2025 का चुनाव 18 मई को होना है. यह चुनाव अब हाई प्रोफाइल हो चुका है. जेएससीए के इस चुनाव में मुख्यतः दो गुटों के बीच टक्कर है. एक गुट की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव कर रहे हैं, तो दूसरी टीम की अध्यक्षता एसके बेहरा कर रहे हैं. अध्यक्ष पक्ष के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव अपने सभी प्रत्याशियों के साथ गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि रांची में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यह पहला चुनाव है, जब हम सब के बीच अमिताभ चौधरी नहीं हैं. उनकी कमी हम बेहद महसूस कर रहे हैं. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि अमिताभ चौधरी ने झारखंड में क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने का सपना देखा था. जिसे उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पूरा किया है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने उनके साथ काम किया है. उनके सपने जो अधूरे रह गए हैं, उसे हम पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं. JSCA की गरिमा को बनाए रखना और राज्य क्रिकेट के विकास के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. JSCA के सभी सदस्यों का साथ और आशीर्वाद उनके साथ है. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि अमिताभ चौधरी की बदौलत झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हुआ और उन्हीं की बदौलत झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह स्टेडियम बना. इसलिए उनका नाम अमर है,

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




