यूट्यूब से पैसा कमाने की लालच में 6 युवक पहुंचे जेल, नकली वर्दी और प्लास्टिक के हथियार जब्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते हुए छह युवक पकड़ लिए गए. पकड़े गए आरोपी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने आए थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि शूटिंग के बाद वीडियो अपलोड कर यूट्यूब से पैसा कमाने की चाहत थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार (15 मई, 2025) को सूचना मिली थी कि सरसौला स्कूल के पास अज्ञात युवक पुलिस की वर्दी में देखे गए हैं. सूचना का सत्यापन कराने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई.

छापेमारी के दौरान अंदल कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद अफरोज और अमरनाथ कुमार गिरफ्त में आ गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से दो प्लास्टिक की AK47, एक लकड़ी की बंदूक, पुलिस की टोपी, सिंघम नाम का नेम प्लेट और एक कैमरा भी बरामद किया गया. कैमरे से सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए वीडियो शूट करने की फिराक में आरोपी थे  उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं, पता लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी युवकों तक कैसे आई.? सभी तथ्यों को जांच के दायरे में रखा गया है. पुलिस की वर्दी और प्लास्टिक के हथियार से वीडियो बनाना गैरकानूनी है.लखौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक दर्ज करते हुए शुक्रवार (16 मई, 2925) को सभी गिरफ्तार युवकों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया के दौर में रील्स बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. सनक की चपेट में तेजी से युवा आ रहे हैं. रील बनाने के लिए कायदे कानून की भी परवाह नहीं की जा रही है. यूट्यूब से पैसा कमाने के विकल्प ने युवाओं को और भी सनकी बना दिया है

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की