छवि रंजन और आलमगीर के पड़ोसी बने IAS विनय चौबे, जेल में कैसे कटी रात? आज 2 बड़े अफसर हो सकते हैं सस्पेंड

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
 रांची ; रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अपर डिविजन सेल में आईएएस विनय कुमार चौबे व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह को भी जगह मिल गई है।इसी सेल में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन व पूर्व मंत्री आलमगीर आलम भी बंद हैं। जेल सूत्रों के अनुसार जेल जाने के बाद विनय कुमार चौबे उदास रहे। उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की। वे बीमार हैं। संभावना बन रही है कि जल्द ही डॉक्टरों का बोर्ड उनकी स्वास्थ्य जांच करेगा। यह भी संभव है कि वे इलाज के सिलसिले में रिम्स में भर्ती किए जाएं।  इधर, गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे व पूर्व आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह को राज्य सरकार बुधवार को निलंबित कर सकती है। दोनों ही अधिकारी जेल जा चुके हैं। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने संबंधित सूचना से एसीबी ने राज्य सरकार को अवगत करा दिया है। एसीबी की सूचना पर निर्णय लेते हुए राज्य सरकार बुधवार को निलंबन संबंधित आदेश जारी कर सकती है। अलग राज्य बनने के बाद भ्रष्टाचार के मामले में अब तक चार आईएएस अधिकारी जेल जा चुके हैं। इन अधिकारियों में पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप कुमार, पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन व अब पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे शामिल हैं। यह पहली बार है जब प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी विनय कुमार चौबे को एसीबी ने जेल भेजा है। इतना ही नहीं, यह भी पहली बार है, जब एसीबी ने सिर्फ प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज कर विनय कुमार चौबे व गजेंद्र सिंह को जेल भेजा है।पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप कुमार को एसीबी ने 130 करोड़ के दवा घोटाले में जेल भेजा था। पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने मनरेगा घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान जेल भेजा गया था। वर्तमान में पूजा सिंघल जमानत पर हैं और राज्य सरकार में आइटी सचिव हैं।रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को भी ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान जेल भेजा था। छवि रंजन पर जमीन घोटाले का आरोप है।अब विनय कुमार चौबे को शराब घोटाला केस में एसीबी ने जेल भेजा है।
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन