अमेरिका को लेकर दिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने अमेरिका पर अपने हथियार उद्योग को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर वैश्विक संघर्षों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू के दौरान दिए उनके इस बयान से दुनिया भर में अमेरिका को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है.
ख्वाजा आसिफ का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कहते दिख रहे हैं कि दुनिया भर में अमेरिकी 100 सालों से ये कर रहे हैं. वो दुनिया भर में लड़ाइयां करवाते हैं. उन्होंने अब तक करीब 260 युद्ध लड़े हैं, जबकि चीन ने सिर्फ 3 जंगें लड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका इन लड़ाइयों से अभी तक पैसा कमा रहे हैं. अमेरिका में मिलिट्री इंडस्ट्री है और उनके कॉम्पलेक्स हैं. ये उनकी जीडीपी का मुख्य भाग है और इसलिए जीडीपी को बढ़ाने के लिए ही उन्हें जंगें करानी पड़ती हैं. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका हमेशा 2 देशों के बीच लड़ाइयां करवाता रहता है और उनसे पैसे कमाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया में अमेरिका ने ही युद्ध कराए. ये देश पहले बहुत अमीर हुआ करते थे और अब वहां सब बर्बाद हो गया है. ये देश अब बैंक करप्ट घोषित हो गए हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका अपने सैन्य औद्योगिक परिसर को फायदा पहुंचाने के लिए युद्धों में दोनों पक्षों की भूमिका निभाता है
