DGP अनुराग गुप्ता ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की समीक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची :  पुलिस मुख्यालय सभागार में अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा आगामी त्योहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की  इस बैठक में प्रिया दूबे, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, डॉ माईकलराज एस, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, अनुप बिरथरे, पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, इंद्रजीत माहथा, पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर एवं मूमल राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक, विशा भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक / वरीय पुलिस अधीक्षक एवं सभी पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया। बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिलावार निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी :-

1. विगत वर्ष ईद-उल-जुहा (बकरीद) से संबंधित या अन्य सांप्रदायिक घटनाओं से संबंधित दर्ज कांडों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति
2. आगामी त्योहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई
3. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति
4. धार्मिक स्थलों / संवेदनशील स्थानों के आस-पास की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई यथा-सीसीटीवी का अधिष्ठापन, वीडियोग्राफी एवं ड्रोन द्वारा निगरानी
5. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना
6. जिला थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक
7. जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगारोधी वाहन, वॉटर केनन की उपलब्धता एवं एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रील की व्यवस्था
8. लंबित वांरट / कुर्की का निष्पादन की अद्यतन स्थिति
9. डी जे / अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक गानों के प्रसारण पर नियंत्रण 10. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष निगरानी 11. प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी पर निगरानी.
बैठक के दौरान सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों/क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा आगामी त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बनाए गए रणनीतियों की क्षेत्रवार प्रस्तुति दी गई.
जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों से धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग एवं सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु की जा रही कार्रवाई, शांति समिति की बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों का निराकरण, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया एवं वाट्सऐप पर विशेष निगरानी रखने, त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से की जाने वाली कार्रवाई की व्यापक रूप से चर्चा की गई.
पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा सभी जिलों को राज्य में आगामी त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, वैसे जिले जहाँ पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने, जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने, हॉट स्पॉट जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखने, मोटरसाईकल दस्ता से निगरानी रखने, बलों के लिये मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, स्पेशल ड्राईव चलाने एवं विशेष रूप से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले की सूचना देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत करने हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया.
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की