गिरिडीह : डुमरी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित एक पंचायत सचिव किसी बात को लेकर सल्फास खा लिया. इसकी जानकारी ज़ब लोगों को मिली और जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वे अचेत पड़े हुए है. इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए तुरंत डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत सचिव का नाम सुखलाल महतो है जो डुमरी के बलथरिया पंचायत में पदस्थापित है. तीन-चार महीने पहले ही पंचायत सचिव का पदस्थापन डुमरी में हुआ था. बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव ने जहर खाने से पहले डुमरी विधायक जयराम महतो के नाम एक आवेदन लिखकर सोशल मीडिया में प्रेषित किया. जिसके बाद लोग हरकत में आ गए. आवेदन में पंचायत सचिव ने डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, बलथरिया में पदस्थापित रोजगार सेवक अनिल कुमार साव और बलसारिया के मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर नायक के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने अपने आवेदन में आगे लिखा कि इन चारों के मानसिक प्रताड़ना के कारण आहत हुआ हूं और इसी वजह से मैं जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. इधर, इस संबंध में डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना ने बताया कि मुझे इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है फिलहाल पंचायत सचिव का जान बचाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी. इधर रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ कामेश्वर महतो ने बताया कि जहर खाने से स्थिति गंभीर है, यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
