पटना ; बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने उन पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया है. दोनों डिप्टी इसको लेकर उन पर हमलावर हैं. विजय कुमार सिन्हा ने जहां इसे देश के करोड़ों दलितों और पिछड़ों का अपमान बताया है, वहीं सम्राट चौधरी ने माफी मांगने की मांग की है.दरअसल, 11 जून को लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर उनके एक समर्थक भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट करने आए थे. उसने बाबा साहब की तस्वीर को आरजेडी चीफ के पैर के पास ही रख दी. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वीडियो शेयर कर कहा कि यह सिर्फ तस्वीर नहीं, मानसिकता का प्रतीक है. यह दिखाता है कि लालू परिवार दलित समाज और बाबा साहब को हमेशा अपने पैरों तले रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दुर्भाग्य नहीं, शर्मनाक भी है. धिक्कार है लालू यादव और उनके परिवार की उस सोच पर, जो बाबा साहब के आत्म-सम्मान को इस तरह रौंदती हैवहीं, सम्राट चौधरी ने भी लालू प्रसाद यादव पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को उन्होंने अपने चरण के पास रखवाया, यह दलित के प्रति अपमान है और दलित समाज के लोग लालू यादव को माफ नहीं करेंगे. पहले भी आरजेडी अध्यक्ष ने कई महापुरुषों का अपमान किया है.लालू प्रसाद यादव को सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. लालू प्रसाद यादव खुद को लोकतंत्र के राजा के रूप में प्रस्तुत करते हैं. पिछड़ों अति पिछड़ों और दलितों को अपमानित करना लालू प्रसाद यादव के डीएनए में है.
