रांची : लंबे समय से प्रतीक्षारत झारखंड में 1373शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति ,27 जून से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म रांची। झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 27 जून से भरे जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पहले इस परीक्षा के लिए बुधवार (18 जून) से ही आवेदन भरे जाने थे, लेकिन तकनीकी कारणों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। साथ ही आयोग ने इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। आयोग ने अब परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जुलाई तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की है।ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में किसी प्रकार का संशोधन दो से चार अगस्त तक हो सकेगा। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के 510 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य के 1,373 पदों पर नियुक्ति होनी है। पहली बार प्लस टू उच्च विद्यालयों में आर्टिफिशयल इंटेलीसेंस एंड कोडिंग, साइबर सेक्यूरिटी एंड डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, अप्लाइड इंग्लिश आदि विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी।
