पटना : बिहार की राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके पोलो रोड पर गुरुवार को अपने सरकारी आवास के बाहर गोली चलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर बरस पड़े हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट में तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा है कि खबरदार जो इसे जंगलराज कहा। तेजस्वी के साथ ही पोलो रोड पर राज्य सरकार में जनता दल यूनाइडेड (जेडीयू) के मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई सीनियर नेता और अफसरों का आवास है। अपराधियों ने गुरुवार को यहां एक युवक को लूट लिया और विरोध करने पर गोली चलाई, जिसमें लड़का बाल-बाल बच गया।विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है- “आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में, जहां कुछ ही दूरी पर राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है। ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।”
