कोडरमा : बिहार के छपरा जिले के जेवर व्यवसायी से कोडरमा घाटी में हुए 80 लाख रुपए के सोने की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. कोडरमा पुलिस ने सोना लूटकांड को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों के साथ लूट के 673 ग्राम सोने के बिस्किट को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में इस्तेमाल की गई दो कार को भी बरामद करने में सफलता पाई है.
बता दें कि 15 जून को बिहार के छपरा के जेवर व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता से कोडरमा घाटी में तकरीबन 80 लाख रुपए के सोने पुलिस को दिए बयान में व्यवसायी ने बताया था कि वे अपने एक स्टाफ के साथ कोलकाता से सोने की बिस्किट लेकर वापस छपरा लौट रहें थे. इस दौरान कोडरमा घाटी में उनकी कार खराब हो गई. मौके पर कुछ लोग उनके पास मदद करने की ख्याल से पहुंचे और उनसे सोने की बिस्किट की लूट कर ली.की लूट कर ली गई थी. इस लूटकांड को तब अंजाम दिया गया था, जब वे अपने एक स्टाफ के साथ कोलकाता से सोने की बिस्किट लेकर वापस बिहार के छपरा लौट रहे थे.दो अपराधी मदद करने की नीयत से व्यवसायी के पास पहुंचे और गाड़ी ठीक करने में मदद करने लगे. इसी दौरान उन दोनों को व्यवसायी के पास भारी मात्रा में सोना होने की भनक लगी. जिसके बाद उन दोनों ने अपने कुछ साथियो को बुलाया और व्यवसायी के साथ मारपीट करते हुए सोने की लूट कर मौके से फरार हो गए.
