नेतरहाट की खूबसूरती को देखकर गदगद हुए राज्यपाल , यह क्षेत्र प्रकृति की अनुपम देन है

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

लातेहार: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे हैं. नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती को देखकर राज्यपाल गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि नेतरहाट में पर्यटन के साथ-साथ फिल्म के शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नेतरहाट के प्रसिद्ध नाशपाती बागान का भी दौरा किया. लगभग 90 एकड़ में फैले इस बागान में नाशपाती को देखकर राज्यपाल काफी प्रसन्न हुए. नेतरहाट में विशेष वाहन से उन्होंने पूरे बागान का निरीक्षण किया. इस दौरान लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने नाशपाती बागान के संबंध में राज्यपाल को पूरी जानकारी दी. इससे पूर्व राज्यपाल ने नेतरहाट में चल रही फिल्म शूटिंग का भी शुभारंभ किया. राज्यपाल ने सहिया फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ-साथ कलाकारों से भी बातचीत की और पूरी फिल्म के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेतरहाट में प्राकृतिक सौंदर्यता है, उससे यहां फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल ने कहा कि यह क्षेत्र प्रकृति की अनुपम देन है, जहां घाटी, जलप्रपात और हरियाली एक अद्भुत सिनेमाई पृष्ठभूमि प्रस्तुत करती हैं. उन्होंने फिल्म निर्माण हेतु अधिक से अधिक निर्माता-निर्देशकों झारखंड आने की अपील की. विदित हो कि फिल्म “सहिया” के निर्माता संजय शर्मा हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में लोकप्रिय युवा अभिनेता शांतनु महेश्वरी, वरिष्ठ कलाकार नीरज काबी, रमन गुप्ता और अभिनेत्री रिंकू राजू शामिल हैं.राज्यपाल ने फिल्म की विषयवस्तु, लोकेशन चयन, तकनीकी पक्ष और स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि फिल्म में झारखंड के स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी अवसर दिया जा रहा है. यह राज्य की प्रतिभा के लिए एक प्रेरणादायक अवसर है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की