बीजेपी को जेएमएम ने दिया बड़ा जवाब , कहा 2014 से देश में चल रहा है अघोषित आपातकाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 रांची  : 25 जून, सन1975 को देश में आपातकाल लगा था, जिसकी आज 50वीं वर्षगांठ है. ऐसे में हम सभी जानते है कि उस वक्त देश की क्या परिस्थिति थी. ऐसे में अब वर्ष 2014 से भी एक नया दौर, इस देश मे शुरू हुआ है जो अघोषित आपातकाल जैसा ही है. यह शब्द है जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की. रांची स्थित जेएमएम कार्यालय में आज महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इस दौरान लोग बैंकों के आगे लंबी लंबी कतारों में ठोकर खाते हैं, साथ ही कई लोगो की जानें गई, कई लोगो की नौकरी तक छीनी गई. साथ ही यह भी कहा गया था कि नोटबन्दी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, और न जाने क्या क्या झूठे दावों को किये गए थे.  सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि देश में किसानों के ऊपर, अघोषित आपातकाल लगाने की कोशिश हुई, 3 काले कानूनों को लाकर, 700 किसानों की मौत हुई और नतीजा यह हुआ कि केंद्र को तीनों काले कानून को वापस लेना पड़ा. इसके अलावा देश पर इतना बड़ा संकट पिछले दिनों पहलगाम में देखने को मिला और इसी आतंवाद को खत्म करने के लिए नोटबन्दी लाई गई थी जिसका नतीजा सबके सामने है. केंद्र सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के दौरान एकाएक लॉक डाउन  लगाया गया था, जिससे कई लोगों की असमय मौत हुई थी और तो और जब झारखण्ड ने केंद्र से अपना हक मांगा तो, हक देने में बजाय ईडी, सीबीआई सब को झारखंड के मुख्यमंत्री के पीछे लगा दिया जाता है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल